अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) ने रखा यूरोपीय बाजार में कदम

अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) ने यूरोप के ट्रक और बस रेडियल टायर बाजार में शुरुआत की है।

कंपनी ने ऑनलाइन बिकने वाले नये उत्पादों की रेंज के साथ नये बाजार में कदम रखा है। अपोलो ने यूके, आयरलैण्ड, बेल्जियम, नीदरलैण्ड और जर्मनी में शुरुआत के साथ ही जल्दी ही अन्य यूरोपीय देशों में भी विस्तार करने की योजना बनायी है।
बीएसई में अपोलो टायर्स का शेयर 247.40 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 249.90 रुपये पर खुला। करीब 11.40 बजे कंपनी का शेयर 0.80 रुपये या 0.32% की कमजोरी के साथ 246.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2017)