स्टरलाइट टेक (Sterlite Tech) के शुद्ध मुनाफे में हुई वृद्धि

वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की आखरी तिमाही में स्टरलाइट टेक (Sterlite Tech) के मुनाफे में 16% की वृद्धि हुई है।

कंपनी का शुद्ध मुनाफा 55 करोड़ रुपये से बढ़ कर 64 करोड़ रुपये हो गया। इसका वार्षिक लाभ भी 154 करोड़ रुपये से 31% बढ़ कर 201 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी चौथी तिमाही की कुल आमदनी 614 करोड़ रुपये से 15% अधिक 707 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का अंतिम तिमाही का एबिटा सालाना आधार पर 139 करोड़ रुपये से 19% अधिक 166 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में स्टरलाइट टेक का शेयर 150.40 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 153.65 रुपये पर खुला। करीब 1.10 बजे कंपनी के शेयर में 2.70 रुपये या 1.80% की कमजोरी के साथ 147.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2017)