कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के तिमाही और वार्षिक मुनाफे में वृद्धि

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने तिमाही और वार्षिक वित्तीय नतीजों की घोषणा कर दी।

वित्त वर्ष 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में बैंक के शुद्ध लाभ में 33.08% की बढ़त हुई है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,055.23 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,404.34 करोड़ रुपये रहा। इसका वार्षिक लाभ भी 3,458.85 करोड़ रुपये से 42.83% बढ़ कर 4,940.43 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा बैंक की चौथी तिमाही की कुल आमदनी 7,910.41 करोड़ रुपये से 25.82% अधिक 9,953.57 करोड़ रुपये और वार्षिक आमदनी 27,974.52 करोड़ रुपये से 21.20% बढ़ कर 33,905.44 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 900.35 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 905.00 रुपये पर खुला और 918.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 2.50 बजे बैंक के शेयर में 9.65 रुपये या 1.07% की मजबूती के साथ 910.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2017)