बेहतर वित्तीय नतीजों के बावजूद श्रीराम ट्रांसपोर्ट (Shriram Transport) का शेयर कमजोर

श्रीराम ट्रांसपोर्ट (Shriram Transport) के तिमाही व वार्षिक शुद्ध मुनाफे में वृद्धि हुई है।

कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में हुए 143.92 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में 3.95% अधिक 149.63 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। कंपनी का वार्षिक लाभ 1,183.62 करोड़ रुपये से 6.92% बढ़ कर 1,265.63 करोड़ रुपये रहा। इसकी वार्षिक आमदनी 10,361.97 करोड़ रुपये से 5.23% की बढ़त के साथ 10,904.47 करोड़ रुपये और तिमाही आमदनी 2,930.20 करोड़ रुपये से 7.43% घट कर 2,712.31 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में श्रीराम ट्रांसपोर्ट का शेयर 1,053.40 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज गिरावट के साथ 1,045.80 रुपये पर खुला और 1,070.05 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 16.15 रुपये या 1.53% की कमजोरी के साथ 1,037.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2017)