जस्ट डायल (Just Dial) का तिमाही और सालाना मुनाफा घटा

जस्ट डायल (Just Dial) ने जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 25.35 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

इसके मुकाबले पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 37.08% अधिक 40.29 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। वहीं वित्त वर्ष 2015-16 में हुए 142.77 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले कंपनी को 2016-17 में 2.08% की गिरावट के साथ 121.36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इसके अलावा जस्ट डायल की तिमाही आमदनी 198.48 करोड़ रुपये से 14.99% घट कर 194.34 करोड़ रुपये और सालाना आमदनी 747.69 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.75% बढ़ कर 805.64 करोड़ रुपये रही।
शुक्रवार को बीएसई में जस्ट डायल का शेयर 4.30 रुपये या 0.84% की कमजोरी के साथ 509.40 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 808.20 रुपये और निचला स्तर 318.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मई 2017)