ल्युपिन (Lupin) की आवंटन समिति ने लिया बड़ा फैसला

आज ल्युपिन (Lupin) के निदेशकों की आवंटन समिति की बैठक हुई।

इसमें कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत स्टॉक ऑप्शनों के कन्वर्जन पर 2 रुपये मूल कीमत के 30,060 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर आवंटित किये गये, जिससे इसकी चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 90,34,02,244 रुपये हो गयी।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर 1,111.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 1,119.10 रुपये पर खुला और 1,123.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 11.35 बजे यह 5.80 रुपये या 0.52% की गिरावट के साथ 1,106.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 मई 2017)