आमदनी बढ़ने के बावजूद घटा एनटीपीसी (NTPC) का शुद्ध मुनाफा

एनटीपीसी (NTPC) को जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 2,079.40 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।

यह कंपनी को पिछले साल की समान अवधि में हुए 2,792.69 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 25.54% कम रहा। हालाँकि इस दौरान एनटीपीसी की कुल तिमाही आय 18,732.41 करोड़ रुपये से 11.50% बढ़ कर 20,886.85 करोड़ रुपये हो गयी। साथ ही इसका सालाना मुनाफा 10,780.73 करोड़ रुपये से 0.61% की मामूली गिरावट के साथ 10,713.94 करोड़ रुपये रह गया।
बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 156.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 156.00 रुपये पर खुला। 153.30 रुपये के निचले स्तर को छूने के बाद करीब 3.05 बजे एनटीपीसी के शेयर में 0.75 रुपये या 0.48% की मामूली कमजोरी के साथ 155.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 मई 2017)