अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) को मिली यूएसएफडीए की मंजूरी

अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) को नयी दवाई के लिए अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए की मंजूरी प्राप्त हो गयी है।

कंपनी को यूएसएफडीए ने डायबिटीज में इस्तेमाल होने वाली लिनैग्लिप्टिन टैबलेट के लिए अस्थायी सहमति दी है। बाजार में कमजोरी के बीच अरबिंदो फार्मा का शेयर भी लाल निशान में है। बीएसई में 658.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में यह मामूली गिरावट के साथ 656.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयर में 0.87% की कमजोरी के साथ 653.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 जून 2017)