डीएचएफएल (DHFL) ने किये डिबेंचर आवंटित

प्रमुख भारतीय हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल (DHFL) ने 1,250 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये हैं।

कंपनी ने 7.69% कून दर वाले 10 लाख रुपये प्रति वाले इन डिबेंचरों के माध्यम से 1225 करोड़ रुपये जुटाये हैं। ये डिबेंचर 3 साल बाद 26 अगस्त 2020 को परिपक्व होंगे।
बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 462.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 463.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 465.15 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 3.20 बजे कंपनी के शेयर में 3.55 रुपये या 0.77% की कमजोरी के साथ 458.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2017)