सुवेन लाइफ (Suven Life) को मिले 3 पेटेंट

दवा कंपनी सुवेन लाइफ (Suven Life) को यूरोप, जापान और न्यूजीलैण्ड में एक-एक पेटेंट प्राप्त हुआ है।

कंपनी को यह पेटेंट नए रासायनिक संस्थाओं के लिए मिले हैं, जो कि न्यूरोडीजनरेटिव रोगों से जुड़े विकारों के उपचार के लिए है। इन पेटेंटों की वैधता 2034 तक है। वहीं बीएसई में कंपनी का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 157.55 रुपये पर ही खुला। 167.10 रुपये का उच्च स्तर छूने का बाद करीब 12.40 बजे यह 6.05 रुपये या 3.84% की मजबूती के साथ 163.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2017)