अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) के शेयर में 4.50% से अधिक गिरावट

आज अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) के शेयर में 4.50% से अधिक कमजोरी आयी है।

सरकार ने घुटने के प्रत्यारोपण की मूल्य सीमा 70% तक घटा कर 54 हजार रुपये से 1.14 लाख रुपये के बीच निर्धारित कर दी है। इसके बाद गिरावट के दौरान अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर ने 32 महीनों के निचले स्तर को भी छुआ।
उधर बीएसई में अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर 1,159.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले लाल निशान में 1,151.00 रुपये पर खुला। 1,069.00 रुपये का निचला स्तर छूने का बाद करीब 3.24 बजे यह शेयर 53.80 रुपये या 4.64% की कमजोरी के साथ 1,105.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2017)