इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) ने रद्द की 84 उड़ानें

प्रमुख विमानन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) ने विमानों के इंजनों में गड़बड़ी के कारण 84 उड़ानों को रद्द कर दिया।

खबरों के अनुसार प्रैट ऐंड व्हिटनी द्वारा आपूर्ति किये गये इंजनों के कारण कंपनी के लगभग 13 ए320 नव विमान खड़ें हैं, जिसके कारण कंपनी को उड़ानें रद्द करनी पड़ी। इससे पहले कंपनी को 21 जून से 3 जुलाई के बीच 661 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं।
दूसरी ओर बीएसई में इंटरग्लोब एविएशन का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 1,276.50 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 1,247.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 6.20 रुपये या 0.49% की कमजोरी के साथ 1,270.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2017)