स्वान एनर्जी (Swan Energy) ने मिलाया जापानी कंपनी से हाथ

स्वान एनर्जी (Swan Energy) ने जापानी कंपनी मित्सुई ओएसके लाइंस के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने यह करार गुजरात में एलएनजी समर्पित एफएसआरयू पोर्ट परियोजना की स्थापना के लिए किया है। इसके बाद आज कंपनी के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है। दूसरी ओर आज बीएसई में स्वान एनर्जी का शेयर सोमवार के 154.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 160.00 रुपये पर खुला है। सुबह 10 बजे यह शेयर 7.90 रुपये या 5.12% की बढ़ोतरी के साथ 162.20 रुपये पर है, जबकि इसके 52 हफ्तों का शिखर 213.40 रुपये और निचला स्तर 58.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2017)