महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने प्रदर्शित किया चालक रहित ट्रैक्टर

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपना पहला चालक रहित ट्रैक्टर प्रदर्शित कर दिया है।

कंपनी ने विशेष ट्रेक्टर की इकाई को चेन्नई स्थित महिंद्रा रिसर्च वैली में तैयार किया है। महिंद्रा एक निश्चित समय में अपने 20 एचपी से 100 एचपी ट्रेक्टरों की रेंज में भी नयी तकनीक लागू करने की योजना पर काम कर रही है। चालक रहित ट्रैक्टर में महिंद्रा ने सुरक्षा के लिए जियोफेन्स लॉक, टैबलेट यूजर इंटरफेस से नियंत्रण और रिमोट इंजन से स्टार्ट-स्टॉप की सुविधा दी है। दूसरी ओर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर सोमवार के 1,294.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 1,307.90 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब 12.50 बजे महिंद्रा के शेयर में 5.85 रुपये या 0.45% की बढ़त के साथ 1,300.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं, जबकि पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 1,459.50 रुपये तक चढ़ा और 1,141.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2017)