जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) को मिली 2 खदानों के लिए मंजूरी

जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) को कर्नाटक में लौह अयस्क की 2 खदानों के लिए सभी कानूनी मंजूरी मिल गयी हैं।

कंपनी ने पिछले साल नीलामी में 5 खदानों का अधिकार प्राप्त किया था, जिनमें से 2 के लिए समस्त वैधानिक मंजूरियाँ कंपनी को प्राप्त हुई हैं। दूसरी ओर बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर सोमवार के 262.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 263.40 रुपये पर खुला और 265.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.35 बजे कंपनी के शेयर में सपाट 262.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं, जबकि पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 271.80 रुपये तक चढ़ा और 151.43 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2017)