बोधट्री कंसल्टिंग (Bodhtree Consulting) को मिला 100 करोड़ रुपये का ठेका

बोधट्री कंसल्टिंग (Bodhtree Consulting) को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से 100 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया रोलआउट प्रोग्राम के डिजिटल मिशन मोड II के तहत 12 महीनों के भीतर 550 मेडिकल कॉलेज को कवर करने के लिए मिला है। दूसरी ओर बीएसई में बोधट्री कंसल्टिंग का शेयर मंगलवार के 76.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 79.85 रुपये पर खुला है। सुबह करीब पौने 10 बजे बोधट्री कंसल्टिंग के शेयर में 3.80 रुपये या 5% की बढ़त के साथ 79.85 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2017)