लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को मिला 1,700 करोड़ रुपये का ठेका

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के हाइड्रोजन डिविजन को कुवैत ऑयल कंपनी से 1,700 कोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।

इसके तहत कंपनी उत्तरी कुवैत से अहमदी तक 48 नयी क्रूड ट्रांजिट लाइनों का निर्माण करेगी। लार्सन ऐंड टुब्रो को यह कार्य 2020 की तीसरी तिमाही तक पूरा करना है।
दूसरी ओर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर मंगलवार के 1,226.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 1,229.95 रुपये पर खुला है। सुबह करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 18.45 रुपये या 1.50% की बढ़त के साथ 1,245.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2017)