आईएफसीआई (IFCI) बेचेगी इस कंपनी में हिस्सेदारी

आज गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आईएफसीआई (IFCI) के शेयर में 2% से अधिक की मजबूती दिख रही है।

खबरों के अनुसार आईएफसी ने क्लीयरिंग कॉर्प में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियाँ माँगी हैं।
दूसरी ओर बीएसई में आईएफसीआई का शेयर मंगलवार के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 23.85 रुपये पर ही खुला है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 0.55 रुपये या 2.31% की बढ़त के साथ 24.40 रुपये पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 33.40 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 20.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2017)