ओएनजीसी (ONGC) शुरू करेगी नये कुएँ का वाणिज्यिक पर्यवेक्षण

खबरों के अनुसार राज्य स्वामित्व वाली प्रमुख तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) एक कुएँ का वाणिज्यिक पर्यवेक्षण शुरू करने वाली है।

यह नया कुँआ बॉम्बे बेसिन में स्थित है। इस खबर का कंपनी के शेयर पर सकारात्मक असर दिख रहा है। बीएसई में ओएनजीसी का शेयर मंगलवार के 165.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 166.10 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 171.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे ओएनजीसी के शेयर में 2.65 रुपये या 1.60% की वृद्धि के साथ 168.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2017)