टाटा स्टील (Tata Steel) ने किया थिसेनक्रुप के साथ करार

टाटा स्टील (Tata Steel) ने जर्मन कंपनी थिसेनक्रुप एजी के साथ समझौता किया है।

इन दोनों कंपनियों ने अपनी यूरोपीय संपत्तियों के लिए साझा उद्यम तैयार करने के लिए हाथ मिलाया है, जिनमें इन दोनों की हिस्सेदारी 50-50% होगी। यूरोप में थिसेनक्रुप की स्टील मिल सेवाओं सहित दोनों कंपनियों के सपाट स्टील व्यापार को एक किया जायेगा। इनके साझे उद्यम का वार्षिक टर्नओवर 1,15,000 करोड़ रुपये होगा।
दूसरी ओर बीएसई में टाटा स्टील का शेयर मंगलवार के 676.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 677.90 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 689.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2.20 बजे टाटा स्टील के शेयर में 6.85 रुपये या 1.01% की मजबूती के साथ 683.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2017)