स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) को मिली नयी दवा के लिए मंजूरी

स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) को एक नयी दवा के लिए अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए से मंजूरी मिली है।

कंपनी को जेनेरिक ओमेगा -3 एसिड एथिल एस्टर सॉफ्टगेल कैप्सूल के लिए यूएरएफडीए ने हरी झंडी दिखायी, जिनका इस्तेमाल रक्त में वसा घटाने के लिए किया जाता है। दूसरी ओर बीएसई में स्ट्राइड्स का शेयर मंगलवार के 1,008.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 1,022.00 रुपये पर खुला और कारोबार के मध्य में 1,040.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसका पिछले 1 महीने का उच्च स्तर भी है। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 7.05 रुपये या 0.70% की बढ़त के साथ 1,015.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2017)