आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने प्राप्त किये 1,080 करोड़ रुपये

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 1,080 करोड़ रुपये की धनराशि जुटायी है।

बैंक के यह धनराशि 10,800 बॉन्ड्स आवंटित करके प्राप्त की है, जिन पर 8.55% की कूपन दर है। इन बॉन्डों को बीएसई और/या एनएसई के होलसेल डेब्ट मार्केट सेगमेंट पर सूचीबद्ध किया जायेगा। दूसरी ओर बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर मंगलवार के 294.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 293.35 रुपये पर खुला, जो सत्र के दौरान इसका उच्च स्तर भी रहा। पूरे दिन लाल निशान में रहने के बाद अंत में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 3.55 रुपये या 1.21% की कमजोरी के साथ 290.80 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 314.50 रुपये और निचला स्तर 217.39 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2017)