रिलायंस होम फाइनेंस (Reliance Home Finance) हुई 104 रुपये पर सूचीबद्ध

रिलायंस होम फाइनेंस (Reliance Home Finance) के शेयर ने बीएसई पर 104 रुपये और एनएसई पर 102.7 रुपये पर शुरुआत की।

रिलायंस कैपिटल से अलग हुई रिलायंस होम का शेयर 11.40 बजे बीएसई में 5.20 रुपये या 5% की मजबूती के साथ 109.20 रुपये पर है। रिलायंस होम की 51% हिस्सेदारी इसकी मूल कंपनी रिलायंस कैपिटल के पास रहेगी, जबकि रिलायंस कैपिटल के शेयरधारक प्रत्येक शेयर के बदले रिलायंस होम फाइनेंस का 1 शेयर प्राप्त करेंगे। रिलायंस होम फाइनेंस ने 2020 तक 50,000 करोड़ रुपये की एयूएम का लक्ष्य तय किया है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2017)