रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन (Rural Electrification) को शेयरधारकों ने दिखायी हरी झंडी

राज्य स्वामित्व वाली रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन (Rural Electrification) को इसके शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को यह मंजूरी अगले 1 साल के दौरान बॉन्डों के माध्यम से 65,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए मिली है, जिन्हें 1 या अधिक किस्तों में जारी किया जायेगा। रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन ने जानकारी दी है कि 18 सितंबर को हुई इसकी सालाना आम बैठक में 93.6% शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।
उधर बीएसई में रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन का शेयर 2.65 रुपये या 1.60% की कमजोरी के साथ 163.20 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 223.80 रुपये और निचला स्तर 113.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2017)