शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : गोदरेज इंडस्ट्रीज, इंडियाबुल्स वेंचर्स, कैडिला हेल्थकेयर और बैंक ऑफ इंडिया

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें गोदरेज इंडस्ट्रीज, इंडियाबुल्स वेंचर्स, कैडिला हेल्थकेयर और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।

गोदरेज इंडस्ट्रीज - गोदरेज एग्रोवेट का आईपीओ 04 अक्टूबर को खुलेगा।
इंडियाबुल्स वेंचर्स - प्रेम प्रकाश मिर्धा और अजीत कुमार मित्तल ने निर्देशक पद से इस्तीफा दिया।
कैडिला हेल्थकेयर - जायडस कैटिला को अम्लोडिपिने और ओल्मसर्टन मेडोस्कोमिल टैब्लेट के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली।
लक्ष्मी विलास बैंक - बैंक का निदेशक समूह 27 सितंबर को वित्त जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।
दीपक फर्टिलाइजर्स - कंपनी एक ब्राउनफुल इसो प्रोपिल एल्कोहल (आईपीए) संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रही है।
बैंक ऑफ इंडिया - तीसरी तिमाही में क्यूआईपी के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटायेगा।
इंडियन होटल्स - कंपनी ने राइट्स इश्यू के लिए 75 रुपये प्रति शेयर का दाम निर्धारित किया।
जेएसडब्ल्यू स्टील - कंपनी मोनेट इस्पात बिक्री के लिए एयॉन कैपिटल के साथ बोली लगायेगी। (25 सितंबर 2017)