सुवेन लाइफ (Suven Life) को मिले 2 उत्पादों के लिए पेटेंट

प्रमुख दवा कंपनी सुवेन लाइफ (Suven Life) को भारत तथा जापान में 1-1 उत्पाद पेटेंट प्राप्त हुआ है।

कंपनी को न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियों से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए नयी रासायनिक इकाइयों के लिए पेटेंट मिले हैं। कंपनी को भारत और जापान में मिले पेटेंटों की वैधता क्रमश: 2027 और 2032 तक है। बीएसई में सुवेन लाइफ का शेयर 183.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 184.05 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान सुवेन लाइफ ने 171.55 रुपये के निचले स्तर तक डुबकी लगायी और अधिकतर समय लाल निशान में रहा है। करीब 12.55 बजे इस शेयर में 6.55 रुपये या 3.56% की कमजोरी के साथ 177.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2017)