एनएमडीसी (NMDC) की बिक्री और उत्पादन में हुई वृद्धि

साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सरकारी खदान कंपनी एनएमडीसी (NMDC) के उत्पादन और बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के मुकाबले कंपनी ने 63.1 लाख टन के मुकाबले 14% अधिक 71.8 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन किया। साथ ही वैश्विक लोहा और स्टील बाजार में अस्थिरता के बावजूद एनएमडीसी की बिक्री 80.1 लाख टन की तुलना में 3.62% के इजाफे के साथ 83 लाख टन रही। वहीं पिछले और चालू वित्त वर्षों की पहली छमाहियों की तुलना में एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन 13% और बिक्री 11% बढ़ी। इसके बाद बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 123.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 124.50 रुपये पर खुलने के बाद करीब साढ़े 11 बजे 0.95 रुपये या 0.77% की मजबूती के साथ 124.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2017)