बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना का ऐलान किया है।

बैंक यह रकम योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) या/और राइट्स इश्यू के जरिये जुटायेगा। इस मुद्दे पर विचार करने और मान्यता देने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के निदेशकों की वित्त समिति की बैठक 21 नवंबर को होगी। उधर बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 182.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 189.00 रुपये पर खुला और 191.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 12.05 बजे बैंक का शेयर 3.30 रुपये या 1.81% की मजबूती के साथ 185.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2017)