इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) को मिला पहला एटीआर टर्बो-प्रॉप विमान

कम लागत वाली जहाज कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) ने शुक्रवार को पहला टर्बो-प्रोप विमान एटीआर 72-600 प्राप्त किया।

दरअसल कंपनी दिसंबर से क्षेत्रीय संचालन शुरू करने की तैयारी में है। लाभप्रद एयरलाइन, जिसे स्पाइसजेट, जेट एयरवेज और एयर इंडिया का सामना करना, ने फ्रेंको-इटालियन निर्माता एटीआर को 50 ऐसे विमानों का आदेश दिया है। उधर बीएसई में इंटरग्लोब एविएशन का शेयर शुक्रवार को 0.35 रुपये या 0.03% की मामूली बढ़त के साथ 1,165.30 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,346.35 रुपये और निचला स्तर 810.90
रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2017)