कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mhaindra Bank) के मुनाफे में 28.23% की वृद्धि दर्ज

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mhaindra Bank) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,624.24 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

वहीं पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में इसे 1,266.59 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बैंक की कुल आमदनी भी 7,670.04 करोड़ रुपये से बढ़ कर 10,113.45 करोड़ रुपये रही। इस तरह साल आधार पर कोटक महिंद्रा बैंक के तिमाही मुनाफे में 28.23% और आमदनी में 31.85% की वृद्धि हुई। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 2,747.05 करोड़ रुपये से 16% अधिक 3,185.90 करोड़ रुपये रही। तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक की एनपीए में सुधार हुआ और यह 1.08% से गिर कर 0.94% रह गयी। दूसरी ओर बीएसई में बैंक के शेयर ने 1,045.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,053.00 रुपये पर शुरुआत की। करीब 2 बजे कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 9.60 रुपये या 0.92% की मजबूती के साथ 1,055.00 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2018)