जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) के मुनाफे में 41.72% की बढ़त, शेयर उछला

शानदार तिमाही नतीजों से जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) के शेयर में आज 4.50% से अधिक की जोरदार उछाल दर्ज की गयी।

पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में हुए 118.60 करोड़ रुपये के मुकाबले जेएम फाइनेंशियल का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 41.72% की बढ़त के साथ 168.09 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इसकी शुद्ध आमदनी 544.74 करोड़ रुपये के मुकाबले 39.59% की बढ़त के साथ 760.45 करोड़ रुपये रही। दूसरी ओर बीएसई में जेएम फाइनेंशियल का शेयर 159.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 160.90 रुपये पर शुरुआत की। सत्र के मध्य में यह 168.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 7.75 रुपये या 4.87% की बढ़त के साथ 166.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2018)