ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार में उतारी नयी दवा

ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा पेश की है।

कंपनी ने अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए से मंजूरी मिलने के बाद डॉक्सिसाइक्लिन हाइक्लेट टैबलेट, 100 एमजी बाजार में उतारी, जो कि एक अन्य दवा कंपनी फाइजर की वाइब्रा-टैब्स का जेनेरिक संस्करण है। इस दवा का इस्तेमाल विभिन्न सूक्ष्मजीवों के कारण होने वाले संक्रमण के इलाज में किया जाता है।
उधर बीएसई में ल्युपिन का शेयर 918.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 920.25 रुपये पर शुरुआत की। सत्र के मध्य में 925.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 4.60 रुपये या 0.50% की बढ़त के साथ 923.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2018)