तो यस बैंक (Yes Bank) ऐसे जुटायेगा धन

यस बैंक (Yes Bank) की कैपिटल रेजिंग समिति की बैठक 20 फरवरी को होगी।

उस बैठक में ऋण प्रतिभूतियों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करके वित्त जुटाने पर विचार किया जायेगा। बैंक के पास एक या अधिक किस्तों में 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने/ऋण लेने की मंजूरी है।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 319.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 325.00 रुपये पर खुला। बाजार में गिरावट के दौरान यह 637.50 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। कारोबार के अंत बैंक का शेयर 6.95 रुपये या 2.17% की कमजोरी के साथ 313.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2018)