भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मुनाफा घट कर 83 करोड़ रुपये

दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शुद्ध लाभ में जनवरी-मार्च 2018 तिमाही में साल-दर-साल 78% की गिरावट आयी है और यह घट कर 83 करोड़ रुपये रहा है।

तकरीबन 15 सालों में कंपनी का यह सबसे कम तिमाही मुनाफा है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 373 करोड़ रुपये रहा था। बीती तिमाही में इस टेलीकॉम दिग्गज की आमदनी साल-दर-साल 10.5% फिसल कर 19,634 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में 21,935 करोड़ रुपये रही थी। पूरे साल 2017-18 की बात करें तो कंपनी का शुद्ध लाभ 71% गिर कर 1,099 करोड़ रुपये रहा, जबकि आमदनी 12.3% फिसल कर 83688 करोड़ रुपये रही। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2018)