आमदनी और मुनाफा बढ़ने के बावजूद टूटा बजाज कॉर्प (Bajaj Corp) का शेयर

2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में बजाज कॉर्प (Bajaj Corp) के मुनाफे में 5.2% की बढ़त हुई है।

कंपनी का शुद्ध लाभ 52.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 55.4 करोड़ रुपये हो गया। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 204.5 करोड़ रुपये से 8.3% की बढ़त के साथ 221.6 करोड़ रुपये, एबिटा 8.5% अधिक 71.8 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 4 आधार अंकों के इजाफे के साथ 32.4% हो गया। अच्छे तिमाही नतीजों के बावजूद बजाज कॉर्प के शेयर में करीब 4.5% की कमजोरी आयी।
बीएसई में बजाज कॉर्प का शेयर 492.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 502.95 रुपये पर खुला। परिणामों की घोषणा के साथ ही यह तीखी गिरावट के साथ 467.90 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 21.50 रुपये या 4.37% की कमजोरी के साथ 470.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2018)