मूडीज (Moody's) ने घटायी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की रेटिंग

अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody's Investors Service) ने नीरव मोदी घोटाला मामले के कारण पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की रेटिंग घटा दी है।

मूडीज ने घोटाले का बैंक की पूँजी पर नकारात्मक प्रभाव का हवाला देते हुए इसके आंतरिक नियंत्रण को भी कमजोर बताया है। मूडीज ने बैंक की स्थानीय और विदेशी मुद्रा जमा रेटिंग को बीएए3/पी-3 से घटा कर पीए1/एनपी कर दिया है। इसके साथ ही बैंक के आधारभूत ऋण आकलन (बीसीए) को भी बीए-3 से घटा कर बी1 कर दिया है। साथ ही रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि नियामक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक को वित्त वर्ष 2018-19 में करीब 12,000 से 13,000 करोड़ रुपये की बाह्य पूँजी की जरूरत होगी।
उधर बीएसई में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सापट 78.20 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद करीब पौने 10 बजे यह हरे निशान में आ सका। इसके बाद 10.50 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 0.20 रुपये या 0.26% की हल्की बढ़ोतरी के साथ 78.40 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 22 मई 2018)