शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टाटा मोटर्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, गोदरेज इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और गेल

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, गोदरेज इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और गेल शामिल हैं।

तिमाही नतीजे आज - गेल इंडिया, पिडीलाइट इंडस्ट्रीज, यूनाइटेड स्पिरिट्स, यूनाइटेड ब्रेवरीज, कमिंस इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, एनसीसी, कोचिन शिपयार्ड, एमओआईएल, गुजरात अल्कलीज, वी-मार्ट रिटेल, कावेरी सीड, एलटी फूड्स, ग्रेन्यूल्स इंडिया, जेएमसी प्रोजेक्ट्स, रैमको इंडस्ट्रीज, सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग, अजमेरा रियल्टी, मैंगलोर केमिकल्स, आंध्र पेट्रो और गोकलदास एक्सपोर्ट्स
टाटा मोटर्स - कंपनी का तिमाही मुनाफा 50% घट कर 2,175 करोड़ रुपये रह गया।
बिनानी सीमेंट - कंपनी के लेनदारों की आज होने वाली बैठक रद्द हो गयी।
रैमको सीमेंट्स - कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में 108 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
शालीमार पेंट्स - शालीमार पेंट्स ने 300 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस - कंपनी ने डिबेंचरों के माध्यम से 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
एनएलसी इंडिया - कंपनी ने तमिलनाडु में 500 मेगावाट की सौर पीवी परियोजना में 300 मेगावाट का शुभारंभ किया।
गोदरेज इंडस्ट्रीज - कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में 46 करोड़ रुपये के मुकाबले 199 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
एस्ट्राजेनेका फार्मा - एस्ट्राजेनेका फार्मा और इसके तीन पूर्व कर्मचारियों पर सेबी ने जुर्माना लगाया।
फाइजर - फाइजर ने एंटीबायोटिक दवाओं की 18 लाख शीशियाँ वापस मंगायीं।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज - कंपनी ने विस्तार के लिए 13,327 करोड़ रुपये के पूँजीगत निवेश की योजना बनायी। (शेयर मंथन, 24 मई 2018)