आमदनी घटने के बावजूद बढ़ा इंडिया सीमेंट्स (India Cements) का मुनाफा

वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में इंडिया सीमेंट्स का मुनाफा साल दर साल आधार पर 2.9% बढ़ कर 35.3 करोड़ रुपये रहा। वहीं वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में इंडिया सीमेंट्स का मुनाफा 34.3 करोड़ रुपये रहा था।

हालाँकि इस दौरान इंडिया सीमेंट्स की शुद्ध आमदनी 1,522.5 करोड़ रुपये से 8.2% घट कर 1,398 करोड़ रुपये रह गयी। साल दर साल आधार पर ही जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का एबिटा 190 करोड़ रुपये के मुकाबले 16.5% गिर कर 158.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 12.5% की तुलना में 113 आधार अंक कम होकर 11.3% रह गया।
सालाना आधार पर ही चौथी तिमाही में इंडिया सीमेंट्स की बिक्री मात्रा 2.86 मीट्रिक टन से बढ़ कर 3.09 मीट्रिक टन रही। मगर कच्चे माल की लागत में 306 आधार अंक, पेटकॉक की कीमतों में वृद्धि से विद्युत लागत में 379 आधार अंक और डीजल के दाम में वृद्धि से माल भाड़ा 329 आधार अंक बढ़ा।
उधर बीएसई में शुक्रवार को इंडिया सीमेंट्स का शेयर 5.35 रुपये या 4.29% की बढ़त के साथ 130.15 रुपये पर बंद हुआ। जबकि पिछले 52 हफ्तों में इसका सर्वाधिक भाव 224.70 रुपये और न्यूनतम भाव 122.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 मई 2018)