ल्युपिन (Lupin) को मिली एक नयी दवा के लिए मंजूरी

प्रमुख फार्मा कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से एक नयी दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।

ल्युपिन को ड्रोस्पायरनोन, एथिनिल एस्ट्राडियोल, लेवोमीफोलेट केल्शियम गोलियों के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखायी है। इसका इस्तेमाल गर्भावस्था रोकने, महिलाओं के लिए मध्यम मुँहासे के इलाज और फोलेट स्तर बढ़ाने के लिए किया जाता है।
उधर बीएसई में ल्युपिन के शेयर ने 898.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 909.65 रुपये पर शुरुआत की। सकारात्मक शुरुआत के बाद यह पूरे सत्र में मजबूत स्थिति में रहा है। 3.05 बजे के आस-पास ल्युपिन के शेयरों में 15.10 रुपये या 1.68% की मजबूती के साथ 913.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 जून 2018)