प्राप्त ठेका रद्द होने से टूटा पीएनसी इन्फ्रा (PNC Infra) का शेयर

आज पीएनसी इन्फ्रा (PNC Infra) के शेयर में करीब 4% की कमजोरी आयी है।

पीएनसी इन्फ्रा के शेयर में गिरावट खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसे 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए दिये गये 1,738 करोड़ रुपये के ठेके को रद्द करने के कारण आयी है। राज्य सरकार ने अब इस परियोजना के लिए दोबारा निविदा माँगी है, जिसमें 8 विशिष्ट पैकेज शामिल हैं।
उधर बीएसई में पीएनसी इन्फ्रा का शेयर 171.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 163.55 रुपये पर खुल कर 162.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। साढ़े 12 बजे के करीब यह 6.35 रुपये या 3.71% की बढ़त के साथ 164.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जून 2018)