स्पाइसजेट (Spicejet) की दो अमेरिकी कंपनियों के साथ साझेदारी की योजना

खबरों के अनुसार स्पाइसजेट (Spicejet) एक एयरलाइन सहित दो अमेरिकी कंपनियों के साथ बड़ी व्यापार साझेदारियाँ करने की योजना बना रही है।

दरअसल विमानन के एक जोखिम भरा उद्यम होने के कारण कंपनी इसके अलावा अन्य व्यापारों के विस्तार पर काम कर रही है। खबर है कि कंपनी की नजर तकनीकी सेक्टर पर है।
बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 113.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 114.20 रुपये पर खुला और शुरू में ही एक तीखी उछाल के साथ 117.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर जल्दी ही यह ऊपरी स्तरों से नीचे आ गया। 2 बजे के करीब स्पाइसजेट के शेयरों में 0.95 रुपये या 0.84% की मजबूती के साथ 114.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2018)