सेबी (SEBI) करेगा अगले महीने पाँच कंपनियों की संपत्तियों की नीलामी

बाजार नियामक सेबी (SEBI) अगले महीने पाँच कंपनियों की 19 संपत्तियों की नीलामी करने जा रहा है।

इनमें कंपनियों में मैत्रेय सर्विसेज, सुमन मोटल्स, एराइज भूमि डेवलपर्स, पारसरामपुरिया प्लांटेशन और फोर सीजंस फार्म्स शामिल हैं। पाँचों कंपनियों की सभी संपत्तियों का कुल आरक्षित मूल्य 40 करोड़ रुपये है। सेबी द्वारा उठाया गया यह कदम उन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई का हिस्सा है, जिन्होंने लोगों से अवैध रूप से पैसा जमा किया है।
इन कंपनियों की संपत्तियों की नीलामी 12 सितंबर को महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में होगी, जिनमें जमीन, फ्लैट और दुकान शामिल हैं। सेबी इस ई-नीलामी के लिए एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (SBI Capital Markets) की सहायता लेगा। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2018)