अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की सहायक कंपनी को मिला बस आपूर्ति ठेका

देश की दूसरी सबसे बड़ी कारोबारी वाहन निर्माता अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की सहायक कंपनी ऑप्टेयर (Optare) को लंदन में विद्युत डबल डेकर बसों की आपूर्ति का ठेका मिला है।

ऑप्टेयर, ट्रांसपोर्ट फोर लंदन को 31 ऑप्टेयर मेट्रोडेकर ईवी डबल डेकर बसों की आपूर्ति मिलेगी। बसों की आपूर्ति अगली गर्मियों तक पूरी की जायेगी।
उधर बाजार में गिरावट के बीच अशोक लेलैंड के शेयर भाव में भी कमजोरी आयी है। बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 127.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 127.00 रुपये पर खुला। 10.40 बजे के करीब कंपनी का शेयर 1.30 रुपये या 1.02% की कमजोरी के साथ 126.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2018)