इन्फोसिस (Infosys) के मुख्य वित्तीय अधिकारी ने दिया इस्तीफा

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) एमडी रंगनाथ (M.D. Ranganath) ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।

आज शनिवार को इन्फोसिस के निदेशक मंडल ने रंगनाथ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। हालाँकि वे अपने पद पर 16 नवंबर तक बने रहेंगे। इन्फोसिस एमडी रंगनाथ की जगह नये सीएफओ की तत्काल खोज शुरू करेगी।
रंगनाथ को देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी में 2015 में नियुक्त किया गया था। उनका इन्फोसिस में कुल कार्यकाल 18 वर्षों का रहा।
उधर शुक्रवार को बीएसई में इन्फोसिस का शेयर उठापटक के बीच 52 हफ्तों के शिखर (1,436.65 रुपये) तक चढ़ा। अंत में इन्फोसिस का शेयर 6.05 रुपये या 0.42% की बढ़त के साथ 1,431.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। करीब एक साल पहले 22 अगस्त 2017 को इन्फोसिस ने 861.50 रुपये तक डुबकी लगायी थी, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला भाव है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2018)