ट्राइजिन टेक (Trigyn Tech) की अमेरिकी इकाई को मिला ठेका

बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी ट्राइजिन टेक (Trigyn Tech) की अमेरिका में स्थित सहायक कंपनी ट्राइजिन टेक्नोलॉजी (Trigyn Technology) को साढ़े 4 वर्षीय ठेका मिला है।

प्राप्त कार्य के तहत कंपनी को अमेरिकी राज्य मिनेसोटा के लिए एंटरप्राइज स्टाफिंग सेवाएँ देनी हैं, जिनमें विश्लेषण, आर्किटेक्चर, डेटाबेस प्रशासन / डेवलपमेंट, डेस्कटॉप ऐप्पलिकेशन सपोर्ट, भौगोलिक सूचना तंत्र और दूरसंचार आदि शामिल हैं। इस ठेके से ट्राइजिन की क्षेत्र में स्थित मजबूत होगी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में ट्राइजिन टेक के शेयर भाव में दोपहर बाद अच्छी मजबूती आयी। अंत में ट्राइजिन टेक का शेयर 4.10 रुपये या 3.44% की बढ़त के साथ 123.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 189.45 रुपये और निचला स्तर 87.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2018)