आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) ने तीव्र दावा सत्यापन प्रक्रिया के लिए पेश की ऐप्प

देश की प्रमुख बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) ने तीव्र दावा सत्यापन प्रक्रिया के लिए ऐप्प शुरू की है।

वर्तमान में बीमा दावों का निपटारा करने में एक दिन से एक सप्ताह से अधिक तक का समय लगता है। मगर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की नयी ऐप्प के जरिये यह प्रक्रिया कुछ घंटों में पूरी हो सकेगी। अत्याधुनिक तकनीक से ऐप्प के जरिये कंपनी को भी कई लाभ होंगे, जिनमें झूठे दावों की घटनाओं की जल्द पहचान, निपटारा प्रक्रिया को और अधिक कुशल बनाना और सही मामलों को शीघ्रता से निपटाना शामिल है।
उधर बीएसई में 884.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शेयर आज बढ़त के साथ 898.90 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बाद इसमें शुरुआती कारोबार में ही कमजोरी आनी शुरू हो गयी। 11.35 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 3.65 रुपये या 0.41% की गिरावट के साथ 880.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2018)