गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) तैयार करेगी नोएडा में नयी आवासीय परियोजना

गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) नोएडा के सेक्टर-43 में एक नयी लक्जरी आवासीय परियोजना तैयार करेगी।

परियोजना में 22 लाख वर्ग फीट बिक्रीयोग्य क्षेत्र है, जिसे बतौर प्रीमियम ग्रुप हाउसिंग डेवलपमेंट तैयार किया जायेगा। नोएडा के सेक्टर-43 में गोल्फ कोर्स के नजदीक इस परियोजना का निर्माण करने के लिए गोदरेज ने उत्तर भारत की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी शिप्रा ग्रुप के साथ साझेदारी की है। यह गोदरेज की नोएडा में चौथी और एनसीआर में 13वीं परियोजना है।
दूसरी तरफ बाजार में गिरावट के बीच गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर बीएसई में 574.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 575.00 रुपये पर खुल कर 560.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। सवा 12 बजे के करीब यह 8.45 रुपये या 1.47% की कमजोरी के साथ 566.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2018)