आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने खरीदी एवेन्यूज पेमेंट में हिस्सेदारी

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एवेन्यूज पेमेंट (Avenues Payment) में 8.85% हिस्सेदारी खरीदी है।

बैंक ने यह हिस्सेदारी कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए डिजिटल क्रॉस बॉर्डर रेमिटेंस प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने के लिए खरीदी है। 10% से कम हिस्सेदारी होने के कारण बैंक को इस सौदे के लिए किसी नियामक की मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है। आईसीआईसीआई बैंक 10 अक्टूबर तक एवेन्यूज पेमेंट के शेयरों का अधिग्रहण पूरा कर सकता है।
दूसरी तरफ बाजार में गिरावट के बीच आईसीआईसीआई बैंक का शेयर बीएसई में 317.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 318.00 रुपये पर खुल कर 309.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। 1 बजे के करीब यह 6.95 रुपये या 2.19% की कमजोरी के साथ 310.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2018)