कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को 2071 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर उसके संयुक्त उपक्रम और अंतरराष्ट्रीय सब्सिडियरीज को मिला है।

 कंपनी को 2071 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक ऑर्डर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार से जुड़ा है। यह ऑर्डर विदेशी मार्केट के लिए मिला है। वहीं एक दूसरे ऑर्डर के तहत कंपनी को भारत में अंडरग्राउंड मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के डिजाइन और निर्माण के लिए ऑर्डर मिला है।कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष महनोत ने कहा कि ब्राजील में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन ऑर्डर और भारत में अंडरग्राउंड मेट्रो रेल के सुरंग बनाने के लिए मिले ऑर्डर से वृद्धि में तेजी देखने को मिलेगी। कंपनी को वित्त वर्ष 24 में अब तक का रिकॉर्ड 30,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं। इसमें कुछ बड़े और रणनीतिक ऑर्डर्स भी शामिल हैं। इन ऑर्डर्स में मुख्य रुप से ट्रांसमिशन ऐंड डिस्ट्रीब्यूशन, बिल्डिंग ऐंड फैक्टरीज, ऑयल ऐंड गैस और शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल है। कंपनी का शेयर NSE पर 0.53% गिर कर 1,060.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 

(शेयर मंथन, 28 मार्च 2023)