26 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुँची म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उद्योग की औसत एयूएम

जुलाई में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उद्योग की औसत प्रबंधन अधीन संपदा (एयूएम) या एएयूएम में बढ़ कर 26 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुँच गयी है।

एम्फी (AMFI) के आँकड़ों के मुताबिक पिछले महीने म्यूचुअल फंड एएयूएम 25.81 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गयी। हालाँकि मासिक एयूएम 24.53 लाख करोड़ रुपये की रही। इससे पहले मई में एयूएम भी 26 लाख करोड़ रुपये के करीब (25.93 लाख करोड़ रुपये) पहुँच गयी थी।
एएयूएम पूरे महीने की औसत संपत्ति है, जिसकी महीने के सभी कार्य दिवसों में फैक्टरिंग द्वारा गणना की जाती है। जबकि एयूएम महीने की आखिरी कार्यदिवस पर उद्योग की संपत्ति है।
एसआईपी (व्यवस्थित निवेश योजना) के जरिये जून में 8,122.13 करोड़ रुपये के मुकाबले जुलाई में 2.48% अधिक 8,324.28 करोड़ रुपये की पूँजी आयी, जो पिछले साल जुलाई में एसआईपी के जरिये आये 7,553.84 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.19% अधिक रही।
पिछले महीने निश्चित आय फंडों में 61,845 करोड़ रुपये, लिक्विड फंडों में 45,441 करोड़ रुपये, बैलेंस्ड हाइब्रिड फंडों में 764 करोड़ रुपये, मुद्रा बाजार फंडों में 5,063 करोड़ रुपये, बैंकिंग और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम फंडों में 5,914 करोड़ रुपये और कॉर्पोरेट फंडों में 2,573 करोड़ रुपये का निवेश आया। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2019)